SBI Elite credit card benefits, features and charges full detail in Hindi

इस कार्ड का joining benefit इसका मतलब यह है कि जैसे ही आप इस कार्ड को लोगे तो आपको शुरुआत में दिया जाएगा वेलकम बोनस जिसमें आपको मिलेगा ₹5000 का gift

SBI elite credit card benefits in hindi

SBI Elite credit card benefits, features and charges full detail in Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी साइट News Meto आज हम जानेंगे SBI Elite Card से होने वाले फायदे के बारे में और आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस card को Apply कैसे करें और इस कार्ड के क्या-क्या चार्ज लगते हैं

तो आईए जानते हैं SBI Elite Credit  card के क्या-क्या फायदे हैं।

इस Credit card के नाम से ही आपको समझ आ गया होगा कि कि यह SBI बैंक का बहुत ही प्रीमियम कार्ड है आपको इस Credit card में जो Benefits दिए गए हैं वो लिटरेरी भर भर के दिए गए हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे इसी Credit card के बारे में

1.Welcome Bonus 

सबसे पहले बेनिफिट इस कार्ड में आपको मिलेगा इस कार्ड का joining benefit इसका मतलब यह है कि जैसे ही आप इस कार्ड को लोगे तो आपको शुरुआत में दिया जाएगा वेलकम बोनस  जिसमें आपको मिलेगा ₹5000 का gift voucher ऐसा नहीं है कि कोई भी gift voucher आपको पकड़ा दिया जा रहा है।


इसमें बहुत सारे ऑप्शन दिए जा रहेहैंइसमें बहुत सारे ऑप्शन दिए जा रहे हैं जैसे Allen Solly, Louis Philippe's, Peter England इत्यादि ब्रांड में से जो भी ब्रांड आपको अच्छा लगता है आप उसे ब्रांड का वाउचर ले सकते हो। मतलब का स्टार्टिंग में ही ₹5000 का Welcome Bonus

2.Milestone benefit

इसका इस्तेमाल करके आप 1 साल में 12,500 रुपए तक अर्न कर सकोगे आपके यहां पर साल में 50000 बोनस पॉइंट मिल सकते हैं। इसका मतलब अगर आप अपने Credit  cardका इस्तेमाल करके साल में ₹3,00000 Spent  करते हो तो यहां पर आपको मिलेंगे 10,000 Bonus reward Point


वहीं अगर आप अपने Credit  cardका इस्तेमाल करके साल में 5 से 8 लख रुपए सपैड करते हो तो आपको मिलेंगे 15000 Bonus point


अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके 10 लख रुपए Spent  कर लेते हो तो तो यह बेनिफिट तो आपको मिलेगा इसके साथ-साथ आपके Credit  cardपर लगने वाला एनुअल सी सी माफ कर दिया जाएगा।


अगर आप 50000 Bonus point कर लेते हो तो इसका मतलब है आपके पास 12,500 हो गए।

3.Domestic lounge 

इस Credit  cardमें एक क्वार्टर में दो Complimentary Domestic Launch Access मिलेंगे। इसका मतलब है कि 1 साल मैं 4 क्वार्टर होते हैं पर आपको इस कार्ड के तहत 8 कंप्लीमेंट्री लॉन्च एक्सेस का फायदा मिल रहा है। 


डोमेस्टिक लॉन्च के साथ-साथ आपको इसकार्ड मेंडोमेस्टिक लॉन्च के साथ-साथ आपको इस कार्ड में इंटरनेशनल लोज का भी बेनिफिट मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप 6 Complimentary International Lodge access भी कर सकते हो


जिसको नहीं पता कि लोज Access का फायदा  क्या होता है। उनको हम बता दे की अगर आप Flight में Traveler करते हो और लोन में विकसित करोगे तो बहुत सारी Services आपको complimentary दी जाती है जैसे आपको खाना   दिया जाता है। 


Wi-Fi इस्तेमालकर सकते हो juice aur cold drink ले सकते हो और अगर आपकी फ्लाइट में अभी समय है तो अब वहां पर प्रेस कर सकते हो इस कार्ड में 1 सालमें 8 Complimentary Domestic और 1 साल में 6 Complimentary International airport lounge access मिलता है जो की बहुत ही बेहतरीन बात है।

4.Elite rewards

इसका मतलब यह है कि अभी अपने Credit  cardका इस्तेमाल करके  कहीं store मैं Spent  करोगे या फिर drinking or grocery मैं Spent  करोगे तो आपको बहुत सारी जगह ऐसी होती है जहां पर आप हर महीने घर की चीजों के लिए Spent  करते ही करते हो अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदते हो तो आप जितना भी खरीदोगे उसे पर 5x reward point आपको मिलेंगे


वहीं अगर हम other spending की बात करें तो इन जगहों के अलावा अगर आप कहीं भी इस कार्ड से ₹100 Spent  करते हो तो आपको 2X रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।


पर आपको ध्यान देना है कि इन जगहों के अलावा जैसे Merchant EMI, flexipay, wallet loading, cash advance and balance transfer पर आपको कोई भी रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा

4.Movie and dining benefits

यहां पर जो बेनिफिट है वह बहुत ही अच्छे हैं। यहां पर आपसे movies पर ही ₹6000 का बेनिफिट आपको 1 साल में मिलेगा


अगर आप फिल्म देखने के शौकीन है और अगर आप एक टिकट बुक करवाते हो तो दूसरा टिकट आपको मुफ्त मिलेगा इस कार्ड के तहत जो ज्यादा से ज्यादा टिकट में आपको बोनस मिलेगा वह 250 रुपए का 


मान लीजिए जैसे आपकी टिकट का मूल्य ₹200 तो वह टिकट आपको मुफ्त में मिलेगी यह वाला लाभ आपको महीने में दो बार मिलेगा


इसके अलावा अगर आपका कार्ड American express variant कहां है तो जब भी आप उनके पार्टनर रेस्टोरेंट में जाओगे तो वहां पर आपको 25% तक का discount मिलेगा।


साथी अगर आपको गोल्फ खेलना पसंद है तो इस कार्ड में आपको चार कंप्लीमेंट्री गोल्फ राउंड का लाभ मिलेगा और अगर आपको गोल्फ सीखना है तो इस कार्ड के तहत आपको चार कंप्लीमेंट्री golf session भी दिए जाएंगे।

5.Trident membership benefits

यहां पर आपको ट्रिडेंट का Red tier मेंबरशिप दिया जा रहा है। आप जैसे ही इस मेंबरशिप के लिए register करोगे तो 1000 वेलकम पॉइंट्स दिए जाएंगे जैसे ही आप उनके होटल में पहला stay करोगे तो आपको 1500 Bonus point दिए जाएंगे 


इसके साथ अगर आप इनकी साइड से बुकिंग करते हो तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा जब भी आप उनके यहां पर Spent  करोगे तो ₹100 बोनस मिलेगा। जब भी Spent करोगे तो उसके बदले में आपको 10 Points दिए जाएंगे


इसके साथ आपको Trident red tier membership भी दिया जा रहा है। इसके साथ आपको club vistara membership भी दिया जा रहा है। और silver tear membership दिया जाएगा जहां पर आपको एक कंप्लीमेंट्री अपग्रेड वाउचर दिया जाएगा। 100 रुपए spend करने पर आपको 9 club vistara points दिए 

जाएंगे

5.Exclusive concirage services

इसका मतलब यह है कि आप एक कॉल से अपने गुलाब डिलीवर कर सकते हो आप किसी को भी गिफ्ट दे सकते हो कोई भी आप चाहो तो ऑनलाइन डॉक्टरकंसंट्रेशन भी ले सकते हो। हालांकि इन सर्विसेस के लिए आपको पैसे जरुर देने पढ़ेंगे आप सिर्फ उनसे काम करवा सकते हो

6.Contactless feature

आपको यह कार्ड Contactless feature के साथ आता है। जहां पर कार्ड को उसे करने के लिए आपको ना ही वहां पर को Pin डालना है। ना ही कार्ड को swipe करना है। Simply कार्ड को Tap करना है आपका पेमेंट हो जाएगा।

7.Fuel surcharge benefits

अगर आप आप 500 से लेकर 5000 तक का गाड़ी में पेट्रोल डलवाते हो तो 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलेगा आपको। जो ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट आपको मिलेगा वह 250 रुपए तक का होगा।

8.Fraud liability Cover

यह कार्ड के इस्तेमाल को बहुत ही Secure बना देता है। मान लो की आपका कार्ड गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है। और कर से किसी भी प्रकार का फोटो ट्रांजैक्शन होता तो ₹100000 तक का आपको कवरेज मिलेगा। लेकिन उसके लिए क्या करना है जैसे ही कार्ड गुम होता है तो तुरंत बैंक को बताना होगा।

9.Reward Redemption

अब जानते हैं जो आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं तो अगर आपको उन्हें रिडीम करवाना है तो क्या करना होगा तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करवाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है। आप चाहो तो e vouchers, product catalogue मैं से आप वहां सेलेक्ट कर सकते हो।


आप चाहो तो आपके Credit  cardका जो बिल आताहैआपके Credit  cardका जो बिल आता है उसी में आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को एडजस्ट कर सकते हो


1 रिवॉर्ड पॉइंट का वैल्यू 0.25 आपके यहां पर मिल रहा है। सबसे important चीज जो आपको ध्यान देना है। जब भी आप रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करवाओगे। तो 99 रुपए का reward Redemption charge आपको देना होगा 


तो एक चीज का ध्यान रखो जब भी आपको बहुत सारे Reward Points इकट्ठे हो जाएं तो इसको redeem करवाओ बार-बार करवाते रहोगे तो ₹99 का चार्ज आपको देना होगा। जब रिवॉर्ड ज्यादा हो जाए तब ही आप उसको Redeem करवाए

10.Freecharges

अगला जो चार्ज आपको इसमें देना पड़ सकता है वह है इनका interest rate charge अगर आप बिल को टाइम पर नहीं दोगे तो इनका 3.5% सालाना अगर आप जोड़ते हो तो 42% यह बनता है। और अगर आप बिल टाइम पर नहीं देते हो तो आपका क्रेडिट स्कोर भी कम होता है।


अगला जो चार्ज है जो आपको देना पड़ सकता है वह है cash advance charge अगर आप अपने Credit  cardका इस्तेमाल करके एटीएम से पैसे निकलोगे तो उसका 2.5% या फिर ₹500 जो भी आपको देना पड़ेगा

10.Foreign currency markup

अगला जो इनका आता है Foreign currency markup यह बहुत ही कम है

जो अन्य Credit  cardसे बहुत ही काम है अगर आप अपने कार्ड का स्थिति भी foreign currency में transaction करते हो तो साधारणता Credit  cardमें आपको 3% ,3.50% तक का foreign currency transaction free देना पड़ता है। 


लेकिन इस Credit  card में अगर आप foreign currency मे transaction करते हो तो सिर्फ 1.99% का foreign currency markup fee आपको देना होगा बस जो की बहुत कम है अन्य के मुकाबले हालांकि अन्य बहुत सारे Credit  cardआते हैं जिसमें आपको 0% का foreign currency markup fee देना पड़ता है।

Should you get this card?

अब बात करते हैं कि Credit card को लेना चाहिए या नहीं‌ तो इसमें कोई शक नहीं है कि कार्ड कार्ड बहुत ही Premium Quality का Credit Card है। जहां पर Benefits आपको भर भर के दिए गए हैं। और इस कार्ड का जो चार्ज है वह बहुत ही कम है जो Justify करता है इसके Benefits को

Conclusion 

तो दोस्तों आशा है कि आज का हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आपको इस आर्टिकल संबंधी को भी परेशान नहीं आई है तो आप कमेंट के माध्यम से अपने सवालों का जवाब का सकते हैं

ShowHideComments
Cancel

-->