Ziverdo Kit Tablet Uses in hindi - उपयोग, सावधानियां, खुराक
Ziverdo Kit Tablet Uses in hindi - उपयोग, सावधानियां, खुराक
आज इस पोस्ट में हम आपको Ziverdo Kit Tablet Uses in hindi के बारे में बताने वाले जहां पर आप Ziverdo Kit Tablet से जुड़ी सारी जानकारी पाएंगे।
Ziverdo Kit Tablet क्या होती है इसका उपयोग और इसके नुकसान से लेकर इसे किस प्रकार सावधानीपूर्वक इस्तेमाल किया जाता है उसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
चलिए दोस्तों अब Ziverdo Kit Tablet uses के बारे में जानते हैं।
What is Ziverdo Kit Tablet in hindi – Ziverdo Kit Tablet क्या है
यह एक Allopathic tablet है जोकि तीन प्रकार के केमिकल घटकों से मिलकर बनी हुई है। जोकि bacterial, immunity booster और परजीवी के संक्रमण उन्हें काफी उपयोगी दवा है।
Ziverdo Kit Mankind Pharma PVT LTD कंपनी के द्वारा बनायी गयी tablet है। Ziverdo Kit के अंदर Zinc Acetate 50 mg , Doxycycline 100mg और Ivermectin 12mg और disposable tablet पाई जाती हैं।
Ziverdo Kit Tablet का Use Syphilis, Pneumonia, Infection, Urine, Pyuria, Chlamydia, Urethritis, Onchocerciasis, Amoebiasis Strongyloidiasis जैसी कई स्थितियों में किया जाता है।
लेकिन हमारी आपसे यही राय है कि आप इस टेबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बगैर ना करें।
Ziverdo Kit Tablet Price – जीवेर्डो किट टैबलेट का मूल्य
आप Ziverdo Kit Tablet को किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं और आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसकी 1 Kit का Market Price ₹127.50 है जो कि भविष्य में कम या ज्यादा हो सकता है।
इसके अलावा यदि आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर में यह Ziverdo Kit Tablet मौजूद नहीं है तो आप इसे ऐमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट से लेकर अन्य मेडिकल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
Ziverdo Kit Tablets Ingredients – Ziverdo Kit tablet के घटक
Zinc Acetate 50mg, Doxycycline 100mg, Ivermectin 12mg यह तीन घटक इसमें पाए जाते हैं।
Ziverdo Kit Tablet working in Hindi
- Zinc Acetate शरीर में immunity boost करने का काम करता है जिससे कि हम किसी भी प्रकार के वायरल इनफेक्शन और अन्य रोगों से हमारा बचाव होता है।
- Ivermectin एक antiparasitic chemical होता है जो कि हमारे शरीर में होने वाली इंफेक्शन को जड़ से खत्म करने का काम करता है।
- Doxycycline एंटीबायोटिक ग्रुप का एक केमिकल है जो कि bacteria के ऊपर attack के लिए काफी फायदेमंद है।
Ziverdo Kit tablets Uses in hindi – जीवेर्डो किट टैबलेट के उपयोग
यह रहा आप के उस सवाल का जवाब इसके बारे में आप अब तक खोज रहे थे जी हां दोस्तों अब हम आपको Ziverdo Kit Tablet Uses in Hindi के बारे में बताने वाले हैं
- बैक्टीरियल इनफेक्शन
- पैरासिटिक इंफेक्शन
उपरोक्त दोनों स्थितियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
Ziverdo Kit Tablet Dosage in Hindi
- Ziverdo kit में जिंक एसिटेट की 14 tablets होते हैं जिन्हें 14 days आपको लेना होता है। इसकी खुराक लिंग आयु और वजन के अनुसार डॉक्टर इसमें बदलाव कर सकते हैं।
- डॉक्सीसाइक्लिन 100 mg की 10 tablets होती हैं जिनका इस्तेमाल 5 दिन तक करना होता है यानी कि सुबह और शाम दो समय आपको इसे लेना होता है।
- Ivermectin 12 mg के तीन टेबलेट होती हैं जिन्हें आपको 3 दिन तक लेना होता है।
- Ziverdo Kit Tablet को पानी के साथ भी लिया जा सकता है।
- खाने के पहले और खाने के बाद कभी भी इस टेबलेट को लिया जा सकता है।
- डॉक्टर की सलाह के बिना इस टेबलेट को नहीं मिलना चाहिए और ना ही खुराक में कोई बदलाव करना चाहिए।
- यदि आप की खुराक छूट जाती है और अगली खुराक का समय नजदीक है तो छूटी हुई थी खुराक को लेना उचित नहीं है।
- Ziverdo Kit Tablet overdose के side-effects भी हो सकते हैं इसलिए इसका ज्यादा सेवन ना करें।
Ziverdo Kit Tablet Side-effects in Hindi
वैसे तो इस टेबलेट के साइड इफेक्ट केवल overdose या फिर खुराक में बदलाव के कारण देखने को मिलते हैं लेकिन अगर आपको नीचे दिए गए साइड इफेक्ट महसूस होते हैं तो जल्द से डॉक्टर को दिखाएं।
- उल्टी आना।
- कमजोरी महसूस होना।
- मतली।
- सांस लेने में तकलीफ।
- भूख ना लगना।
- पेट दर्द।
Ziverdo Kit Tablet Precautions in Hindi
- गर्भवती महिलाएं और स्तनपान करवाने वाली महिलाएं इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- यदि पैक पहले से खुला हो तो इसका इस्तेमाल ना करें।
- Ziverdo Kit Tablet Uses से पहले Expiry Date चेक करें।
- लंबे समय तक इस्तेमाल ना करें।
- शराब पीने से पहले और शराब पीने के बाद इसका इस्तेमाल ना करें।
- यदि आपको Ziverdo Kit Tablet से एलर्जी हो रही है तो इस की खुराक ना लें।
- इस टेबलेट के साइड इफेक्ट दिखने पर जल्द से जल्द नजदीक की चिकित्सालय जाएं और डॉक्टर की सलाह दें।
- यदि आप इस टेबलेट की खुराक लेना भूल जाते हैं तो दो खुराक एक साथ ना लें।
- यदि आप किसी गंभीर बीमारी के मरीज हैं तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Disclaimer For Ziverdo Kit Tablet
हमारी वेबसाइट पर Medicine से संबंधित जानकारी केवल सूचना और Educational Purpose के लिए दी जाती है इसलिए इस जानकारी का उपयोग किसी बीमारी के इलाज में किसी डॉक्टरी सलाह के बिना करना सही नहीं है इसलिए किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
Conclusion
आज आपने हमारी वेबसाइट के Ziverdo Kit Tablet Uses in Hindi के बारे में जाना आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और विशेष बात का ध्यान रखें कि इस टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक है।